15 सितंबर 2023 13:56
प्रत्येक ड्राइवर भाई हमारे देश की शान है जो ना गर्मी देखते हैं ना सर्दी देखते हैं ना बरसात देखते हैं बस अपने कार्य में पूरे मन और लगन से लगे रहते हैं उसके बावजूद भी उनको गाली गलौज सुनना पड़ता है और बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और कानून व्यवस्था से भी कोई राहत नहीं मिलती है मैं सलाम करता हूं अपने सभी ड्राइवर भाइयों को जय सारथी
30 अगस्त 2020 0:09
इस कोरोना काल मैं एक नज़र इन गरीब टैक्सी भाइयो पर भी दीजिये. मार्च महीने से अब तक लगातार देश मैं बीमारों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. टैक्सी ड्राइवर और उन के मालिकों के आगे रोजी रोटी की बहुत बड़ी समस्या आ रही हैं. जब कोई काम ही नहीं हो रहा तो रोड टैक्स किस बात का और कहा से वो रोड टैक्स भरेगा. ऐसे इस बिपति के टाइम मे आप से एक विनम्र अपील हैं की सभी को ऐसे इस टाइम रोड टैक्स से माफ़ किया जाये. और बैंक की लोन की किस्त मैं भी कुछ रियायत दी जाये. सरकार लाखों करोड़ों के पैकेज लुटा रही हैं. क्या एक पैकेज रोड टैक्स पर नहीं ला सकती.

एक समीक्षा लिखे



समग्र रेटिंग: